बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- नगर के मोहल्ला मुरारीनगर में गुरुवार की रात वृद्ध का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुरारी नगर निवासी हरिश्चंद्र 70 वर्ष का शव गुरुवार की रात पंखे से लटका हुआ मिला। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में वृद्ध द्वारा आत्महत्या किए जाना प्रतीक हो रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...