कन्नौज, जून 12 -- कन्नौज, संवाददाता। फर्राटा पंखे का तार हटाते समय किसान करंट की चपेट में आ गया। जब तक परिजनों ने उसे करंट की चपेट से छुड़ाया तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के देवकली बांगर निवासी राजेंद्र 65 वर्ष बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे फर्राटा पंखे का तार हटाने लगा। तभी वह पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गया। चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। उनको करंट की चपेट से छुड़ाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...