अमरोहा, जुलाई 16 -- पंखे का तार लगाते वक्त करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव देहरी खादर निवासी 38 वर्षीय हरिद्वारी सिंह पुत्र सोमपाल सिंह मंगलवार दोपहर बाद घर पर पंखा चलाने के लिए बिजली का तार लगा रहा था। अचानक वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। परिवार में अफरातफरी मच गई। पत्नी उर्मिला देवी की सूचना पर परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में हरिद्वारी को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बाहर ले जाने का सुझाव दिया। इसके बाद परिजन उसे रहरा सीएचसी ले गए। चिकित्साधीक्षक डा.शशांक चौधरी ने करीब 38 वर्षीय हरिद्वारी सिंह को मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही परिवार में कोहराम...