फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 27 -- फर्रुखाबाद। धर्मपुर कटरी के पंखियों की मड़ैया में अब तक 17 पक्के और आठ झोपडी गंगा के कटान से गंगा में समा चुकी है। मंगलवार को दो मकान और गंगा में समा गए। इस समय गंगा की धार गांव में लगातार कटान कर रही है। इससे गांव वालों की नींद उड़ गई है। जो घर गंगा के कटान की जद में है वह लोग घरों को खाली कर ईंटें आदि सुरक्षित करने को अपने आशियानों को खुद तोड़ने में लगे हुए है। प्रधान पति शाहिद अली ने बताया कि गंगा कटान तेजी से हो रहा है गांव के लोग इसलिए रातों में जाग रहे है कि कही गंगा के कटान से पूरा गांव ही न कही कट जाए। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...