मैनपुरी, सितम्बर 21 -- भाजपा कार्यालय पर रविवार को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पहुंचे एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों पर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ निरंतर संवाद करें। एमएलसी ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों की पार्टी है। भाजपा में सभी वर्गों का हित सुरक्षित है। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए काम करती है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की साख दुनिया में बढ़ी है। जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे देश में स्वास्थ्य कैंप लग रहे ह...