हजारीबाग, सितम्बर 22 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता । 23 सितंबर को हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड के पंकरी बरवाडीह गांव में इक्वीनॉक्स (विषुव) का अनोखा खगोलीय नज़ारा देखने लोग जुटेंगे। हालांकि यह सब मौसम के मिजाज पर निर्भर करता है क्योकि उस दिन बारिश की भी आशंका जतायी जा रही है। यहां मौजूद प्राचीन मेगालिथ न सिर्फ आदिवासी कब्रगाह के रूप में जाने जाते हैं, बल्कि इन्हें खगोलीय वेधशाला के तौर पर भी माना जाता है। इस स्थल के खोजकर्ता शुभाशीष दास ने करीब 20 वर्ष पूर्व इसकी खोज की थी। उनका कहना है कि प्राचीन लोगों ने सूर्य के पारगमन को सटीक समझने और इक्वीनोक्स के दिन दिवस की गणना के लिए इस मेगालिथ को सटीकता के साथ स्थापित किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...