जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के वेटरन क्रिकेटरों के लिए आयोजित द्वितीय पंकज मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन गुरुवार को कीनन स्टेडियम में हुआ। स्कूल ऑफ क्रिकेटर्स और वेटरन्स इंडिया क्रिकेट फाउंडेशन की मेजबानी में यह प्रतियोगिता 15 से 18 दिसंबर तक कीनन स्टेडियम और टाटा मोटर्स ग्राउंड में आयोजित की गई। चार दिन तक चले इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न हिस्सों से सेंट्रल सुपर स्ट्राइकर्स, वेस्टर्न वारियर्स, महाराष्ट्र वारियर्स, नॉर्थ ईस्ट हीरोज और साउथ जोन चैलेंजर्स सहित कुल पांच टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में साउथ जोन चैलेंजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्थ ईस्ट हीरोज को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं, तीसरे और चौथे स्थान के लिए टाटा मोटर्स ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र वारिय...