बिजनौर, अगस्त 15 -- बिजनौर के हॉकी खिलाड़ी पंकज और विक्रांत सिंह का चयन जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बारिश के बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी स्टेशन पर पहुंचे और लखनऊ से जालंधर जा रहे खिलाड़ियों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पंजाब में राष्ट्रीय जूनियर हाकी चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है । जिसमें भाग लेने के लिए लखनऊ से कैंप करके आते हुए विक्रांत और पंकज का खिलाड़ियों ने स्वागत करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर आने की शुभकामनाएं दी है। हॉकी कोच चित्रा चौहान ने बताया बिजनौर के विक्रांत सिंह और पंकज सैनी का जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इस दौरान समाजसेवी विकास कुमार सेतिया ,हिमांशु, यश कुमार, मोहम्मद युनुस आदि मौजूद रहे। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...