नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- मशहूर कोचिंग टीचर अवध ओझा ने खुले तौर पर राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देते हुए सन्यास को अपना व्यक्तिगत निर्णय बताया। इसके साथ ही एक पॉडकास्ट में अपने मन की बात बताते हुए कहा- "मैं अखिलेश यादव को लिखकर दे आया हूं कि न MP बनना है, न MLA, न मंत्री, लेकिन हमारी कोशिश पूरी है कि कोई हमारा आदमी सत्ता में बैठे।" जानिए अवध ओझा की मन की बात, आखिर वो ऐसा क्यों चाहते हैं कि सत्ता में उनका अपना आदमी हो?अखिलेश यादव से 3 घंटे जबरदस्त मुलाकात हुई अवध ओझा ने एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अखिलेश यादव के साथ हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए अपनी मन की बात बताई। अवध ओझा ने कहा- "अखिलेश यादव से बहुत जबरदस्त मुलाकात हुई। करीब 3 घंटे तक बातचीत हुई, लेकिन शिक्षा पर...