मॉस्को, जनवरी 22 -- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़ा कूटनीतिक दांव चलते हुए प्रस्ताव दिया है कि अमेरिका में 'फ्रीज' (जब्त) की गई रूसी संपत्ति का उपयोग यूक्रेन के युद्ध प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए किया जा सकता है। इसके साथ ही, उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित 'बोर्ड ऑफ पीस' के लिए भी भारी रकम देने की बात कही है।1 अरब डॉलर 'बोर्ड ऑफ पीस' को देने की पेशकश पुतिन ने कहा कि वह अमेरिका में जब्त किए गए रूसी फंड में से 1 अरब डॉलर डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित 'बोर्ड ऑफ पीस' को देने के लिए तैयार हैं। यह फंड ट्रंप की उस योजना का हिस्सा बनने के लिए है, जिसका उद्देश्य गाजा में स्थायी शांति लाना है। ट्रंप ने इस बोर्ड की स्थायी सदस्यता के लिए देशों से कम से कम 1 अरब डॉलर के योगदान की मांग की है। फिलिस्ती...