नई दिल्ली, जून 11 -- ज़रा सोचिए, मछलियाँ भी अब अपनी छुट्टी मनाएंगी! राजस्थान सरकार ने एक ऐसा धमाकेदार ऐलान किया है, जिससे राज्य के तालाबों, झीलों और नदियों में तैरने वाली मछलियाँ अगले कुछ महीनों तक चैन की बंसी बजा सकेंगी। 16 जून, 2025 से लेकर 31 अगस्त, 2025 तक, यानी पूरे ढाई महीने के लिए, राजस्थान में स्वच्छ जलाशयों से पकड़ी गई मछलियों की बिक्री, विनिमय (अदला-बदली), और प्रदर्शन (दिखावा) पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। तो भई, अब मछलियों को छेड़ना नहीं, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने! क्यों मिली मछलियों को ये "वीआईपी ट्रीटमेंट"? ये कोई मामूली फैसला नहीं है, बल्कि हमारी प्रकृति को बचाने की एक बड़ी कवायद है। सरकार का ये कदम मछलियों के प्रजनन काल को ध्यान में रखकर उठाया गया है। आप तो जानते ही हैं, जैसे हम इंसानों के बच्चे होते हैं, वैसे ही ...