नई दिल्ली, जुलाई 31 -- मशहूर चश्मा निर्माता कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) के को-फाउंडर सुमीत कपाही की डिग्री इन दिनों काफी चर्चा में है। बता दें लेंसकार्ट ने अपने ड्राफ्ट IPO डॉक्यूमेंट में SEBI को जानकारी दी कि सुमीत कपाही अपनी बी. कॉम की डिग्री और मार्कशीट दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर खोज नहीं पा रहे हैं। कंपनी ने ये भी कहा कि उन्होंने कई बार ईमेल और ऑनलाइन पोर्टल के जरिए विश्वविद्यालय से संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर अब दिल्ली यूनिवर्सिटी ने चुप्पी तोड़ी है। आखिर डिग्री कहां गई इसे लेकर लेंसकार्ट के को-फाउंडर सुमीत कपाही की इसी उलझन ने जब दिल्ली यूनिवर्सिटी की साख पर सवाल उठाए, तो अब विश्वविद्यालय की ओर से भी जवाब सामने आ गया है। डीयू ने स्पष्ट किया है कि ना तो सुमीत कपाही की ओर से कोई फॉर्म नहीं भरा गया है, और ना ही को...