नई दिल्ली, जनवरी 11 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला से क्यूबा को अब कोई तेल या पैसा नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्यूबा को 'बहुत देर होने से पहले' अमेरिका के साथ एक समझौता कर लेना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि क्यूबा कई वर्षों से वेनेजुएला से बड़ी मात्रा में तेल और धन पर निर्भर रहा है और इसी के बदले में वेनेजुएला के पिछले दो 'तानाशाहों' को सुरक्षा सेवाएं प्रदान करता रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ट्रंप ने अपने खास अंदाज में ट्रुथ सोशल पर लिखा कि क्यूबा को अब न तेल मिलेगा, ना ही पैसा। ट्रंप ने कहा कि देर होने से पहले एक समझौता कर लें। उन्होंने आगे कहा कि पिछले सप्ताह अमेरिकी हमले में ज्यादातर क्यूबाई मारे गए हैं, और अब वेनेजुएला को उन 'गुंडों और जबरन वसूली करने वालों' से सुरक्षा क...