अयोध्या, जून 18 -- अयोध्या, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुमारगंज के वंश हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया। मौके पर अस्पताल में न तो कोई डाक्टर मिला न स्टाफ नर्स। इसके बाद भी सीजेरियन के बाद पांच महिलाएं भर्ती मिली। इनको एक आशा इस अस्पताल में लेकर आयी थी। जिसकी सीएमओ ने सेवा समाप्त कर दी है। इसके साथ में अस्पताल की ओटी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। मौके पर एक्सपायर दवाएं व छत पर टीम को बायोमेडिकल वेस्ट भी मिला। आशा की जिम्मेदारी प्रसूताओं को सरकारी अस्पतालों में लेकर जाने की होती है। लेकिन आशाएं प्रसूताओं को सरकारी अस्पताल की जगह निजी अस्पतालों में लेकर जाती है। इन अस्पतालों से कमीशन के नाम पर रकम लेने का आरोप भी लगता रहता था। जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित निजी अस्पताल में निरीक्षण के दौरान इस तरह का प्रकरण सामने आने क...