नई दिल्ली, जनवरी 14 -- आलू के पराठे बनाने हों या सब्जी, उन्हें उबालने के लिए कुकर में पानी भरना जरूरी लगता है। लेकिन कई बार आलू उबालते समय ज्यादा सीटी लगने की वजह से आलू ज्यादा पककर गीले हो जाते हैं। जिसकी वजह से ना तो पराठे अच्छे बनते हैं और ना ही आलू की सब्जी। क्या आप जानते हैं परफेक्ट आलू बिना कुकर में बिना पानी डाले भी उबाले जा सकते हैं? सुनकर कई लोग तो हैरान भी हो सकते हैं कि भला कुकर में पानी डाले बिना कोई आलू कैसे उबाल सकता है। अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो पढ़ें ये खबर। जिसमें कुकर में बिना पानी के आलू कैसे उबाले जाते हैं वो खास तरीके बताए गए हैं। यह भी पढ़ें- घर पर भी बनाया जा सकता है बाजार जैसा ओरिगैनो, बस फॉलो करें ये किचन टिप्सकुकर में पानी भरे बिना आलू उबालने के स्मार्ट किचन टिप्सकुकर की भाप में पकाएं आलू आलू उ...