अमरोहा, अगस्त 31 -- साइबर अपराधियों ने ओटीपी या लिंक भेजे बिना कारोबारी के बैंक खाते से 163500 रुपये ट्रांसफर कर लिए। 48 घंटे के भीतर दो बार में पैसे निकलने की जानकारी पर कारोबारी के होश उड़ गए। पीड़ित ने साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के अलावा एसपी अमित कुमार आनंद को शिकायती पत्र सौंपते हुए साइबर अपराधियों को ट्रेस कर पैसे वापस दिलाने की मांग की है। मामला थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया से जुड़ा है। यहां पर पेशे से कारोबारी एवं किसान जाहिद हुसैन का परिवार रहता है। स्थानीय एक बैंक शाखा में उनका बचत खाता खुला हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से जाहिद हुसैन ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं। शिकायत के मुताबिक 25 अगस्त को उनके खाते से एक लाख रुपये कट गए। जाहिद हुसैन को इसकी भनक भी नहीं लगी वहीं दो दिन बाद खाते से 63500 रुपये ट्रांसफर हो गए। ह...