रांची, जनवरी 24 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। न्यू स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल, गुडू पांचा में शुक्रवार को बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती माता की पूजा श्रद्धा एवं उत्साह के साथ की गई। शनिवार को विद्यालय परिसर में हवन-पूजन एवं आरती का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य कामेश्वर महतो, शिक्षकगण एवं छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्य कामेश्वर महतो ने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान, संगीत, कला और विद्या की देवी हैं, जिन्हें शारदा और वाग्देवी भी कहा जाता है। वे अज्ञानता को दूर कर बुद्धि और चेतना प्रदान करती हैं। बसंत पंचमी पर उनकी आराधना से ज्ञान, एकाग्रता और सफलता की प्राप्ति होती है। पूजा-अनुष्ठान में अनिता देवी, प्रशांत कुमार, शेखर, शंकर महतो, अगमलाल, इंदु, प्रीति, सुनीता, प्रविन, धनंजय, जोगेश्वर, कुलदीप मुंडा सहित कई शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित रहे।

हिं...