जमशेदपुर, जनवरी 23 -- जमशेदपुर। न्यू स्टार क्लब गाढ़ाबासा के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने फीता काट और दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार कहा कि विद्या का जीवन में अमूल्य महत्व है। अज्ञानी पुरुष को बाद में समझ आता है कि ज्ञान क्यों महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विद्यादायनी माता सरस्वती हमारे नजदीक ही रहती हैं, लेकिन पहचानने में जो चूक जाते हैं वे अज्ञानी रह जाते हैं और जो पहचान लेते हैं उनके पास ज्ञान का भंडार आ जाता है। क्लब के अध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि पूजा के साथ महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलकूद का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...