रांची, जुलाई 9 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के न्यू बिजैन बस्ती में बुधवार को विस्थापित ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीमा देवी और संचालन सोनी देवी ने किया। बैठक में गांव के विकास कार्यों को लेकर विचार- विमर्श किया गया। साथ ही सीसीएल प्रबंधन के द्वारा अधूरे कार्यों को लेकर विचार- विमर्श किया गया। बैठक के दौरान न्यू बिजैन में मंदिर स्थानांतरण में अधूरे पड़े कार्यो को जल्द पूरा करने की मांग करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि बिजैन गांव से विस्थापित हुए ग्रामीणों को सीसीएल प्रबंधन के द्वारा न्यू बिजैन बस्ती में पुर्नवासित कराया गया,लेकिन इस पुर्नवास केंद्र में मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया। बैठक के दौरान महिलाओं के बीच सीएसआर योजना से सिलाई ...