हाजीपुर, अगस्त 30 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र हाजीपुर के न्यू गोलंबर केला चौक घोड़दौर पोखर के निकट मां दुर्गापूजा समिति की ओर से दुर्गापूजा की भव्य तैयारी है। यहां ग्रामीणों के सहयोग से 38 वर्ष पूर्व शुरू किए गए पूजा स्थल पर अब भव्य मंदिर बनकर खड़ा हो गया है। इस बार यहां माता का महिषासुर मर्दनी का भव्य स्वरूप दिखेगा। यहां से ग्रामीणों की गहरी आस्था है। पूजा समिति के सदस्यों में उत्साह है और वे पूजा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। मंदिर निर्मित हो जाने के कारण विशाल पंडाल तो नहीं बनता लेकिन भव्य प्रतिमा और मंडप की सजावट विशिष्ट रहता है। इस बार भी माता दरबार की विशिष्ट सजावट की जाएगी। यहां ग्रामीण श्रद्धालुओं के साथ नगर के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। प्रतिमा निर्माण स्थानिय मूर्तिकार लड्डू पंडित के परिवार के सदस्य करेंगे। मां दुर्गा का स्वरूप म...