गिरडीह, जनवरी 16 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के रास्ते बुधवार शाम स्टेशन पर यात्री को छोड़कर वापस लौट रहे दो लोगों के साथ नगदी सहित सोने का चेन कुछ लोगों द्वारा छीन लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरोडीह निवासी बबलू सिंह ने बेंगाबाद थाना में पांच लोगों के विरूद्ध आवेदन देकर इसकी सूचना दी है। पुलिस ने आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 10/2026 के तहत केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है। भुक्तभोगी द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि वे प्रदीप कुमार राय के साथ घटना की शाम बहन और बहनोई को प्लेटफ़ॉर्म पर छोड़कर दोनों एक बाइक से घर वापस लौट रहे थे। बीच रास्ते में तीन लोगों ने मिलकर बाइक सवार को रोक लिया और प्रदीप कुमार राय को उक्त लोगों ने ...