देहरादून, जनवरी 14 -- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में राव स्पोर्टिंग क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यू एरा क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। प्री-क्वार्टर मुकाबला जीडी गोयंका क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। मैच में टॉस जीतकर राव स्पोर्टिंग क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू एरा क्रिकेट एकेडमी की टीम 22 ओवर में 109 रन पर सिमट गई। न्यू एरा की ओर से संयम अरोड़ा ने 32, इंदेरेश ने 14 और भव्या लखेड़ा ने 12 रन बनाए, जबकि टीम को 32 रन अतिरिक्त के रूप में मिले। राव स्पोर्टिंग क्लब की ओर से ऋषभ बुटोला ने 6 विकेट और सार्थक नेगी ने 3 विकेट झटककर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। 110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राव स्पोर्टिंग क्लब क...