अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नए साल के जश्न में इस बार आइरिश बेलिज कॉफी लिक्योर, जेपनीज व्हिस्की और स्कॉच के जाम छलकेंगे। शहर में होने वाली न्यू ईयर की पार्टियों में पीने के शौकीनों ने विशेष तैयारी की हैं। ब्लू लेबिल, ग्लेनफिडिच जैसी महंगी शराब की बोतलें पार्टियों के लिए मंगाई गई हैं। शराब कारोबारियों के अनुसार नए साल के जश्न को लेकर युवाओं में बेलिज कॉफी लिक्योर की काफी डिमांड है। यह आइरिश क्रीम लिक्योर के नाम से पहचानी जाती है। इसके अलावा जर्मनी की लिक्योर में येगा-माइस्टर ब्रांड की डिमांड अधिक है। यह पौधों से तैयार की जाती है। पार्टियों के लिए बाजार में जेपनिज व्हिस्की के कई ब्रांडों की डिमांड है। जिसमें जेपनिज हिबिकी, यामाजाकी, टोकी शामिल है। इसके अलावा आइरिश व्हिस्की में जिमसन व बुश मिल्स शामिल है। सर्दी में पीने व...