नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- साल 2026 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। अगर आप न्यू ईयर पार्टी में धूम मचाने के लिए दमदार साउंड वाला स्पीकर तलाश रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट स्पीकर डील्स के बारे में बता रहे हैं। लिस्ट में 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ और 250W तक साउंड वाले स्पीकर शामिल हैं, जो एमआरपी से 77 फीसदी तक सस्ते मिल रहे हैं। देखें आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा JBL Partybox 110 आप जेबीएल के इस स्पीकर पर भी विचार कर सकते हैं। 35,999 रुपये एमआरपी वाला यह स्पीकर 36 फीसदी छूट के साथ मात्र 22,999 रुपये कीमत के साथ अमेजन पर लिस्टेड है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। इसमें 160W का साउंड आउटपुट मिलता है। दावा है कि यह 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। boAt PartyPal 600 44,999 रुपये एमआरपी वाला यह स्पीकर 62 फीस...