अररिया, दिसम्बर 21 -- अररिया, निज संवाददाता नववर्ष के आगमन को लेकर जहां लोग तैयारी में जुटे हुए है। वहीं नव वर्ष पर होने वाली पार्टी में शराब की मांग को देखते हुए शराब के धंधेबाजों ने शराब का स्टॉक करने में जुट गए हैं। शराब के धंधेबाज नये-नये तरीके अपना कर शराब की खेप मंगा रहे है।इसमें शराब के ब्रांड का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। ताकि अच्छी कमाई हो सके। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम शराब के धंजेबाजों का नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं धंधेबाज भी तू डाल- डाल तो हम पात-पात की तर्ज पर काम कर रहा हैं। दरअसल नए साल के दस्तक के बीच बंगाल और नेपाल सीमा से सटे अररिया जिला में शराब तस्करी को रोकना उत्पाद विभाग के लिए बड़ी चुनौती है।खासकर पच्छिम बंगाल सीमा से जिले के जोकीहाट और नेपाल सीमा से सटे नरपतगं...