नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- न्यू ईयर पार्टी में धूम मचाने के लिए दमदार साउंड वाला पार्टी स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको Sony, JBL जैसे ब्रांड्स के स्पीकर पर मिल रही बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं। लिस्ट में पोर्ट्रोनिक्स का 160W का स्पीकर भी है, जो लिस्ट में सबसे सस्ता है। Sony SRS-XV800 X-Series Party Speaker 49,990 रुपये एमआरपी वाला यह पार्टी स्पीकर 28 फीसदी छूट के बाद मात्र 35,990 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर कीमत को 3,000 रुपये तक और कम किया जा सकता है। स्पीकर में 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसे आसानी से कहीं भी ले जाने के लिए हैंडल और व्हील्स मिलते हैं। इसमें गिटार और माइक का इनपुट भी है। स्पीकर IPX4 स्प्लैश रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है, जिससे इसे पूल पार्टी के दौरान भी यूज किया जा सकता है...