नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- Vodafone Idea (Vi) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने न्यू ईयर पर तोहफा देते हुए अपने दो पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स में 96 दिन की एक्स्ट्रा वैधता जोड़ दी है, जिससे अब इन रिचार्ज प्लान्स की कुल वैलिडिटी बढ़कर 180 दिन हो गई है। यानी एक बार रिचार्ज कराइए और पूरे 6 महीने तक नंबर एक्टिव रखिए। Vi का यह कदम उन यूजर्स के लिए खास तौर पर फायदेमंद है जो कम इस्तेमाल करते हैं, सेकेंडरी सिम चलाते हैं या फिर बार-बार रिचार्ज की झंझट से बचना चाहते हैं। कंपनी ने जिन दो प्लान्स में यह फायदा दिया है, उनमें एक डेटा और कॉलिंग प्लान है और दूसरा वॉयस-ओनली प्लान, ताकि हर तरह के यूजर को अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प मिल सके। 859 रुपए वाला प्लान उन लोगों के लिए है जो रोजाना इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, वहीं 548 रुपए का प्लान उन यूजर्स के लिए ...