नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के न्यू ईयर एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए नया फीचर लाया है। हाल में कंपनी ने वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.26.1.4 में स्पेशल 2026 स्टिकर पैक को उपलब्ध कराया था। इस स्टिकर पैक के जरिए यूजर इंडिविजुअल, ग्रुप चैट्स और चैनल्स के साथ स्टेटस अपडेट्स में ऐनिमेटेड न्यू ईयर मेसेज सेंड कर सकते हैं। यह स्टिकर पैक लॉटी फ्रेमवर्क का हिस्सा है, जो बिना ज्यादा स्टोरेज लिए स्मूद ऐनिमेशन और हाई-क्वॉलिटी विजुअल ऑफर करता है। अब कंपनी इसी जबर्दस्त फीचर को iOS के लिए लाने की तैयारी कर रही है।WABetaInfo ने X पोस्ट में शेयर किया स्क्रीनशॉट WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार स्पेशल लॉटी स्टिकर्स के जरिए 2026 को सेलिब्रेट करने वाला फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.36.10.72 में आ गया है। WABetaInfo ने X पोस्ट में...