हापुड़, दिसम्बर 26 -- हापुड़। क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया जा चुका है। अब लोगों को इंतजार है तो बस 2026 के आगमन का। वर्ष 2025 की धूमधाम से विदाई के बाद लोग इस दिन को कुछ खास तरीके से सैलीब्रेट करने का मन बना चुके हैं। इसलिए पुलिस ने भी अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। रात दस बजे के बाद जिस भी स्थान पर डीजे बजाया जाएगा, वहां पर पुलिस पड़ोसियों की सूचना मिलने के बाद तत्काल पहुंचकर कार्रवाई करेगी। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखने के लिए ब्रेथ एनालाइजर मशीन से टेस्टिंग कराने की तैयारी है। कुल मिलाकर जिले में 50 ऐसे स्थान चिंहित किए गए हैं, जहां पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वर्ष 2025 को समाप्त होने में चंद दिन शेष रह गए हैं। 31 दिसंबर की रात से ही युवा वर्ग से लेकर हर उम्र का शख्स इस दिन को खट्टी-...