लखनऊ, अगस्त 24 -- कानपुर रोड स्थित न्यू आलमबाग उपकेंद्र के इनकमिंग फीडर में रविवार शाम 4:30 बजे धमाका हो गया। इससे सेक्टर-डी, सेक्टर-बी सहित बड़े इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई। कर्मचारियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद बिजली चालू कर दी, लेकिन शाम 7:30 बजे अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया। शाम के वक्त बिजली न आने से घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। बाजार में अंधेरा छा गया। एक्सईएन नीरज कुमार ने बताया कि फाल्ट को ढूंढने में वक्त लग गया। हालांकि देर रात तक बिजली नहीं आई। वहीं कबीर नगर उपकेंद्र सुबह 7:30 बजे ठप हो गया। इससे पंडितखेड़ा, हंसखेड़ा, गोकुल स्टेट, कांशीराम कॉलोनी, शुभम सिटी, सन सिटी सहित बड़े क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। करीब डेढ़ घंटे बाद बिजली बहाल हुई लेकिन फिर चली गई। यह सिलसिला सुबह से शाम चार बजे तक चलता रहा। इससे 50 हजार की ...