पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- पीलीभीत, संवाददाता। शनिवार को न्यूरिया में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 12 युगलों ने एक दूसरे का हाथ थामकर जिंदगी भर साथ चलने का एक दूसरे से वायदा किया। इनमें सात हिंदू और पांच मुस्लिम जोड़ों का रीति रिवाज से विवाह कराया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष और बरखेड़ा विधायक ने नवदंपती को आशीष और उपहार प्रदान किए। न्यूरिया हुसैनपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष के पति जुल्फिकार अहमद उर्फ गुड्डू की पहल पर केके इंटर कॉलेज में आयोजित विवाह समारोह में पुरोहित रोहित पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक रीति-रिवाजों से हिंदू युगलों का विवाह कराया। वहीं मौलाना नफीसद अहमद ने मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया।आयोजन में पहुंचे बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद और भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत सत्कार किया गया...