नई दिल्ली, जनवरी 20 -- न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र में सब कुछ नंबर के इर्द-गिर्द ही घूमता है। इस शास्त्र में मूलांक के हिसाब से हर चीज का आंकलन किया जाता है। आम तौर पर रत्नों की दुनिया का संबंध ज्योतिष शास्त्र से होता है लेकिन आप मूलांक के हिसाब से भी रत्न धारण कर सकते हैं। तो आज बात करेंगे मूंगा रत्न की और जानेंगे कि आखिर किस मूलांक के लिए ये रत्न लकी साबित होता है?इस मूलांक के लिए लकी है मूंगा रत्न शास्त्र के नियम के अनुसार मूंगा हर मूलांक के लोगों को सूट नहीं करेगा। शास्त्र में बताया गया है कि मूंगा सिर्फ मूलांक 9 वालों के लिए लकी होता है। हालांकि राशि के अनुसार ये चीजें अलग होती हैं लेकिन रत्न शास्त्र के नियम के हिसाब से मूंगा इन लोगों को अच्छे रिजल्ट देता है। बता दें कि जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को होत...