औरैया, दिसम्बर 24 -- औरैया, संवाददाता। जनपद औरैया में ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है। बुधवार को मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 21 डिग्री दर्ज किया। दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन जैसे ही सूर्य ढलता है, गलन और कड़ाके की ठंड फिर से महसूस होने लगती है। स्थानीय लोग और विशेषकर बुजुर्ग, बच्चों और मरीज ठंड से परेशान हैं। याकूबपुर के रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन रात को ठंड बहुत बढ़ जाती है। बुजुर्ग और छोटे बच्चों को बाहर निकलने में काफी दिक्कत होती है। अस्पतालों में भी सर्दी से जुड़ी शिकायतों वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सरकारी जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विशाल अग्निहोत्री ने बताया कि सर्दी के कारण सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार, श्वसन संबंधी परेशानियों और निमोनिय...