नई दिल्ली, जनवरी 25 -- न्यूज़ीलैंड वर्किंग वीज़ा दिलाने के नाम पर रुद्रपुर निवासी से 24 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि वीज़ा, एयर टिकट और अन्य खर्चों के नाम पर कुल 28 लाख रुपये की मांग की गई थी। इतना ही नहीं आरोपियों ने पंचायत को भी चकमा दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बिंदुखेड़ा निवासी जसप्रीत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मई 2023 में उसकी मुलाकात काशीपुर स्थित एक कार्यालय में विशाल कुमार शर्मा से हुई थी। विशाल ने अपने साथी आवेज के साथ मिलकर खुद को विदेश भेजने वाला एजेंट बताया और न्यूज़ीलैंड वर्किंग वीज़ा, एयर टिकट व अन्य खर्चों के लिए कुल 28 लाख रुपये की मांग की। उनकी बातों में आकर उसने 11 लाख रुपये और उसके मित्र आयुष्मान सिंह ने 2 लाख रुपये अलग-अलग तिथियों में...