नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को वेलिंगटन टेस्ट में 9 विकेट से हराकर 3 मैच की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था। दूसरा टेस्ट महज 3 दिन में खत्म हो गया। तीसरे दिन जैकब डबी की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 124 रन पर सिमट गई। इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए महज 52 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जैकब डफी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वेलिंगटन टेस्ट में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाए थे। जॉन कैंपबेल ने 44 और शे होप ने 47 रनों का योगदान दिया था। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में ब्लेयर टिकनर ने 4, माइकल रे ने 3, जैकब डफी और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट झटके थे। न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 278 रन के स्कोर पर अपनी पहली पारी ...