नई दिल्ली, जुलाई 18 -- सलामी बल्लेबाज डवोन कॉनवे ने कई जीवनदान का फायदा उठाते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे न्यूजीलैंड ने तीन देशों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में रविवार को 37 गेंद शेष रहते जिम्बाब्वे को आठ विकेट से शिकस्त दी। डेवोन कॉनवे ने करीब 17 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाया। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2024 में अर्धशतकीय पारी खेली थी। मैट हेनरी (26 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे की पारी को सात विकेट पर 120 रन पर रोकने के बाद न्यूजीलैंड ने 13.5 ओवर में दो विकेट पर 122 रन बनाकर प्रभावशाली जीत दर्ज की। कॉनवे ने टिम सिफर्ट (तीन) के जल्दी आउट होने के बाद 40 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाये। उन्हें मैच में कम से कम आठ जी...