नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- NZ vs ENG Highlights 2nd ODI- मिचेल सेंटनर की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में भी एकतरफा हार का स्वाद चखाया। हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में मेजबानों ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैच की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 17 साल का सूखा खत्म कर दिया है। यह सूखा है इंग्लैंड के खिलाफ घर पर वनडे सीरीज जीतने का। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर वनडे सीरीज 2008 में जीती थी। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 2013 के बाद यह उन्होंने पहली वनडे सीरीज जीती है। यह भी पढ़ें- IND vs AUS पहला टी20 आज, बदल गई है मैच टाइमिंग; जानें पूरी डिटेल टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले वनडे की तरह इस बार भी निराश किया। दूसर...