नई दिल्ली, जनवरी 25 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुवाहटी में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा का तूफान देखने को मिला। उन्होंने इस मैच में 20 गेंदों में नाबाद 68 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे। अभिषेक शर्मा ने मैच में 3 छक्के जड़ते ही रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अब न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी-20 सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के अब तक खेले गए तीन मैचों में ही 13 छक्के जड़ दिए हैं और रोहित शर्मा को पीछे कर दिया है। इससे पहले कीवी टीम के खिलाफ एक टी-20 सीरीज में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने नाम था। उन्होंने 2021-22 की सीरीज के दौरान 10 छक्के और 11 चौके लगाए थे। केएल राहुल...