नई दिल्ली, जनवरी 11 -- भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी वनडे सीरीज को लेकर एक चौंकाने वाला विश्लेषण पेश किया है। अश्विन का मानना है कि न्यूजीलैंड की वर्तमान टीम इतनी अनुभवहीन है कि यदि वे इस सीरीज में एक भी मैच जीतने में सफल रहते हैं, तो यह उनके लिए पूरी सीरीज जीतने के बराबर होगा। 'ऐश की बात' यूट्यूब चैनल पर खेल पत्रकार विमल कुमार के साथ बातचीत के दौरान अश्विन ने कीवी टीम की रणनीति और भारतीय टीम के दबदबे पर विस्तार से चर्चा की।न्यूजीलैंड ने नहीं भेजी है अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम अश्विन के इस तीखे बयान के पीछे मुख्य कारण न्यूजीलैंड द्वारा चुनी गई टीम है। उनके अनुसार, न्यूजीलैंड ने इस दौरे के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं भेजी है, बल्कि वे इसे केवल एक "अनुभव प्राप्त करने वाले दौरे" (experience tour) के रूप...