नई दिल्ली, जनवरी 19 -- पूर्व भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन द्वारा न्यूजीलैंड के भारत दौरे को लेकर की गई भविष्यवाणी पूरी तरह से गलत साबित हुई है। अश्विन ने सीरीज शुरू होने से पहले कीवी टीम को काफी 'कमतर' आंका था, लेकिन न्यूजीलैंड ने न केवल मैच जीते, बल्कि ऐतिहासिक सीरीज जीत भी दर्ज की। सीरीज से पहले अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर अश्विन ने कहा था कि न्यूजीलैंड की वर्तमान टीम इतनी अनुभवहीन है कि यदि वे इस सीरीज में एक भी मैच जीतने में सफल रहते हैं, तो यह उनके लिए पूरी सीरीज जीतने के बराबर होगा। उन्होंने तर्क दिया था कि न्यूजीलैंड ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं भेजी है और वे इसे केवल एक "अनुभव प्राप्त करने वाले दौरे" (experience tour) के रूप में देख रहे हैं। अश्विन का मानना था कि कीवी टीम का पूरा ध्यान आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर है, इसलिए व...