अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंडलायुक्त कार्यालय से फर्जी आदेश पत्र जारी करने के मामले में जेल भेजे गए सहायक नवीन जैन के खिलाफ चौथा मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें डीएम कार्यालय का तत्कालीन आशु लिपिक भी नामजद है, जो वर्तमान में बिजनौर में तैनात है। यह मुकदमा मंडलायुक्त कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी संजय गौड़ की ओर से क्वार्सी थाने में दर्ज कराया गया है। इसमें कहा है कि नवीन जैन से प्राप्त पत्रावली व कंप्यूटर के परीक्षण से संदेहास्पद पत्र पर मंडलायुक्त के डिजीटल हस्ताक्षर थे। इनकी तिथि 29 मई व समय 14:21:17 दर्ज है। एडीएम न्यायिक की ओर से जांच की गई, जिसमें पाया गया कि नवीन ने डीएम कार्यालय के तत्कालीन आशु लिपिक मो. इमरान के साथ षडयंत्र रचकर शासकीय अभिलेखों में हेराफेरी की और संसाधनों का दुरुपयोग करके स्वयं लाभ पाने के उद्...