औरंगाबाद, जनवरी 11 -- औरंगाबाद जिला विधिज्ञ संघ में जिला न्याय मित्र संघ की वार्षिक बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला न्याय मित्र संघ के अध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा ने की और संचालन महासचिव सतीश कुमार सिंह ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से एक मांग पत्र तैयार किया गया और उसे बिहार सरकार के मुख्य सचिव, पटना को भेजा गया। कहा गया कि ग्राम कचहरी में वैध संविदा पर नियोजित विधि स्नातक न्याय मित्रों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा प्रदत अनुमान्य सुविधाएं और सम्मानजनक पारिश्रमिक फीस लागू की जाए। न्याय मित्र विगत 18 सालों से वैध संविदा पर कार्यरत हैं। ग्राम कचहरी में चार लाख मामलों का निष्पादन किया गया है। इसकी सराहना सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी की है। न्यायालय पर और न्यायिक कार्य का बोझ ना पड़े, इसमें ग्राम कचहरी का अमूल्य य...