रामपुर, नवम्बर 11 -- थाना गंज क्षेत्र के मोहल्ला गूजर टोला की रहने वाली नफीस ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि उसके पति को पुलिस ने फर्जी मुकदमे में फंसा दिया है। अगर उसको न्याय नहीं मिला तो वह अपने बच्चों के 15 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचकर आत्महत्या करेगी। महिला ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया है कि केमरी थाना पुलिस ने बीते दिनों उसके पति को एक झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया है। इसमें उन्होंने थाना प्रभारी सहित एक दरोगा और सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप यह भी है कि पुलिस विभाग के अधिकारी इससे पहले घर में घुसकर उसके साथ में दुर्व्यवहार भी कर चुके है। महिला ने कहा है कि उसके पति पर दर्ज मुकदमे की विवेचना तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष रूप में कराई जाए। अगर उसके परिवार को न्याय नहीं मिला तो वह 15 नवंबर को जंतर मंतर प...