देवरिया, जून 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। हर फरियादी को त्वरित न्याय दिलाने का फरमान तो है, पर कुछ फरियादियों को न्याय के लिए कठोर कदम तक उठाने पड़ रहे हैं। आए दिन लोग तहसील से लेकर कलेक्ट्रेट व कमिश्नर तक दौड़ लगा रहे हैं। न्याय न मिलने पर निराश फरियादी आत्मदाह तक करने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह की घटना सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रही हैं। मुख्यमंत्री खुद ही जनता दर्शन लगाकर लोगों की फरियाद सुन रहे हैं और अधिकारियों को हर फरियादी को न्याय दिलाने का निर्देश दे रहे हैं। बावजूद इसके हर दिन तहसील से लेकर कलेक्ट्रेट तक फरियादियों की लंबी लाइन दिख रही है। न्याय की आस टूटता देख फरियादी अधिकारियों के सामने आत्मदाह तक करने का प्रयास कर रहे हैं। भटनी थाना क्षेत्र के पयासी निवासी अमित मिश्र की धोखे से भूमि बैनामा करा ली गई। इस मामले में उन्होंने तहसी...