गिरडीह, दिसम्बर 25 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ पुलिस की निष्क्रियता के कारण थाना क्षेत्र के पोबी की रहनेवाली रेखा देवी, कंचन देवी सपरिवार दर दर की ठोकरें खा रही है। इस संदर्भ में दोनों पीड़िता ने बताया कि उनके पुत्र सूरज कुमार गोस्वामी और अभिजीत कुमार सोनी पोबी के ही अनूप कुमार यादव के साथ 13 नवंबर 2025 को नवलसाही थाना क्षेत्र के चंचालनी मंडप जा रहे थे। इसी क्रम में उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में तीनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। बाद में इलाज के दौरान अनूप यादव की मौत हो गई। इस आशय का मामला नवलसाही थाना में कांड संख्या 95/25 के तहत दर्ज है और जांच पुलिस अधिकारी निताई चंद्र साहा ने इसे दुर्घटना माना है। दोनों पीड़ितों के मुताबिक, दुर्घटना में मृत अनूप यादव के पिता केदार यादव अनूप की हत्या कर देने का आरोप उनके बेटों क्रमशः ...