पीलीभीत, सितम्बर 27 -- पीलीभीत। शादी के बाद पति के ही फोन से किसी अन्य से बातचीत करते पकड़ी गई महिला नहीं मानी। ससुराल पक्ष से शिकायत की तो धमकियां मिलीं और अपमानित होना पड़ा। आहत पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दे दी। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बरखेड़ा पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया है। बरखेड़ा निवासी श्याम बिहारी ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुंदर पाल के समक्ष दिए प्रार्थना पत्र में कहा उन्होंने अपने इकलौते पुत्र कुंवरसेन का विवाह थाना जहानाबाद के गांव निसरा बरातबोझ निवासी रामेश्वर दयाल की पुत्री बबिता से 19 अप्रैल 2025 को किया था। शादी के बाद बबिता अपने पति के मोबाइल से किसी से बात करके नम्बर डिलीट कर देती थी। एक दिन कुंवरसेन ने बबिता को किसी से बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इस पर दोनों में कहासुनी हुई...