बहराइच, जनवरी 13 -- बहराइच । वर्ष 2026 में न्यायिक प्रतिष्ठान बहराइच में 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 26 अगस्त को बारावफात, 28 अगस्त को रक्षाबन्धन, 19 अक्टूबर को दुर्गा नवमी तथा 11 नवम्बर को चित्रगुप्त जयन्ती, भैय्यादूज के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। जिला बार एसोसिएशन बहराइच द्वारा स्थानीय अवकाश के सम्बन्ध में प्रेषित पत्र का संज्ञान लेते हुए जनपद न्यायाधीश द्वारा स्थानीय अवकाश के लिए प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है।जनपद न्यायाधीश की ओर से जारी आदेश में यह भी जानकारी दी गयी है कि वर्ष 2026 में 15 फरवरी को महाशिवरात्रि तथा 08 नवम्बर को दीपावली अवकाश के दिन रविवार पड़ने के कारण उनके एवज में क्रमशः 26 नवम्बर को कार्मिक पूर्णिमा तथा 10 नवम्बर 2026 को दीपावली के अवसर पर भी स्थानीय अवकाश रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...