मेरठ, दिसम्बर 31 -- मवाना। अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने कहा कि इस मामले को लेकर बुधवार को मेरठ एसएसपी से मिलेंगे। बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन की मंगलवार को तहसील परिसर स्थित बार हाल में संयुक्त बैठक में हुई, जिसमें थाने पर झूठे तथ्य के आधार पर पुलिस द्वारा अधिवक्ता व उनके स्वजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की निंदा की गई और मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। जिसके चलते अधिवक्ता मंगलवार को न्यायिक कार्य रहे विरत रहे। बैठक में सुबह बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव कंसल व सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम सिंह ने बताया कि इरशाद अहमद सिद्दीकी एडवोकेट के प्रार्थना पत्र पर थाना पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने व दूसरे पक्ष से साज करके इरशाद अहमद सिद्दीकी एडवोकेट एवं उनके स्वजन के विरुद्ध झूठे तथ्यों पर ...