बदायूं, अगस्त 26 -- कादरचौक थाना क्षेत्र एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसीजेएम न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपनी बेटी को बरामद करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पीडित क का कहना है कि उसकी 37 वर्षीय बेटी रक्षाबंधन के बाद ससुराल लौटते समय गायब हो गई। परिवार ने काफी तलाश की, लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला। शिकायत और आईजीआरएस के माध्यम से पुलिस को सूचित करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद प्रार्थी को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। पीडित ने बताया कि बेटी की सुरक्षा के लिए तत्काल एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष विवेचना की जाए। उन्होंने कहा कि अज्ञात अपहृतों द्वारा उसकी बेटी का शारीरिक शोषण या हत्या किए जाने की आशंका जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...