देवरिया, दिसम्बर 13 -- देवरिया, विधि संवाददाता। दीवानी न्यायालय में हुई चोरी व भारी संख्या में पुलिस के प्रवेश के बारे में जानकारी न देने पर सीजेएम ने शुक्रवार को न्यायालय के सुरक्षा प्रभारी को नोटिस जारी कर 4 बजे तक लिखित स्पष्टीकरण मांगा। जिस पर सुरक्षा प्रभारी ने चोरी की घटना के दिन अवकाश पर होने की बात कोर्ट को बताई, साथ ही पुलिसकर्मियों के प्रवेश पर कहा कि यह निर्णय उच्चाधिकारियों का था, जो गोपनीय था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी ने कोर्ट के सुरक्षा प्रभारी राजेश पाण्डेय को जारी नोटिस में लिखा है कि विगत माह में न्यायालय परिसर में चोरी की घटना घटित हुई। जिसके संबंध में आपके द्वारा मुझे बतौर प्रभारी अधिकारी, सुरक्षा न्यायालय कोई भी लिखित या मौखिक सूचना आज तक नहीं दी गई है जो कि स्पष्ट रूप से आपका अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति घ...